जिंदगी की हर अदा से यूँ तो मैं वाकिफ नहीं हूँ ;फिर भी जिंदगी मुझसे और में जिंदगी से अजनबी नहीं हूँ::::::::
इस सफ़र के मीलों फासले तय कर लिए मैंने ;जिंदगी हासिल हो जहाँ वो मुकाम हासिल नहीं हैं ;
"मैं और तुम में" हमने बाँट लिया इसे ;मगर जिंदगी ने इसे कभी कबूला ही नहीं है :::::::::::::::::::::::;
इसने दुनिया के तजर्बों की शक्ल में जो भी दिया है ,मुझे;
उसमें उम्मीदों की झलक ख़्वाबों की शहनाई भी है ;
बोझल से मुस्तकबिल की रोशनी भी है ;
कबूला है मैंने हर शक्ल में इसे ,पर लौटाया कुछ भी नहीं है ::::::::::::::::::
तमाम उम्र वो राहें मेरे ज़ेहन में घुमती रहेंगी ;
जिन राहों से मायूसी से तो कभी उम्मीदों से गुजर की है;
अपनी खुशियों को और अपने ग़मों को तक़दीर से बाँध रक्खा है ;
मानो कभी जिंदगी के फ़लसफ़े को समझा ही नहीं है::::::::::::::::::::::::::::
जिंदगी की हर अदा से यूँ तो में वाकिफ नहीं हूँ ;फिर भी जिदगी मुझसे और में जिन्दगी मुझसे अजनबी नहीं हूँ
"संगीता "
इस सफ़र के मीलों फासले तय कर लिए मैंने ;जिंदगी हासिल हो जहाँ वो मुकाम हासिल नहीं हैं ;
"मैं और तुम में" हमने बाँट लिया इसे ;मगर जिंदगी ने इसे कभी कबूला ही नहीं है :::::::::::::::::::::::;
इसने दुनिया के तजर्बों की शक्ल में जो भी दिया है ,मुझे;
उसमें उम्मीदों की झलक ख़्वाबों की शहनाई भी है ;
बोझल से मुस्तकबिल की रोशनी भी है ;
कबूला है मैंने हर शक्ल में इसे ,पर लौटाया कुछ भी नहीं है ::::::::::::::::::
तमाम उम्र वो राहें मेरे ज़ेहन में घुमती रहेंगी ;
जिन राहों से मायूसी से तो कभी उम्मीदों से गुजर की है;
अपनी खुशियों को और अपने ग़मों को तक़दीर से बाँध रक्खा है ;
मानो कभी जिंदगी के फ़लसफ़े को समझा ही नहीं है::::::::::::::::::::::::::::
जिंदगी की हर अदा से यूँ तो में वाकिफ नहीं हूँ ;फिर भी जिदगी मुझसे और में जिन्दगी मुझसे अजनबी नहीं हूँ
"संगीता "
3 टिप्पणियां:
संगीता दी !
ये जिन्दगी ऐसी ही है !
यूँ तो जख्मी सारा जहाँ ही था,
जीने को जमीं न आसमाँ ही था;
फिर भी चलती ही जा रही जिन्दगी!
कभी एक पहेली- कभी एक सवाल है
फलसफा कभी, दर्शन तो कभी वबाल है!
सबको उलझाती जा रही है जिन्दगी !
@कबूला है मैंने हर शक्ल में इसे ,पर लौटाया कुछ भी नहीं है...
बधाई आपको !
kisi ko mukkammal jahaan nahin milta.
just live to the full
एक टिप्पणी भेजें