पृष्ठ

कुल पेज दृश्य

सोमवार, 21 मई 2012

अभी तक में अपने ब्लॉग पर क्लिक नहीं कर सकी हूँ ,व्यक्तिगत तिपानी नहीं कर सक रही हूँ ।सदा की बीते हुए लम्हों के गुजरने की व्यथा,शास्त्रीजी ,की सुन्दर रचना ,यादों पर भावों के मधुर संयोजन,मेरी धरोहर पर सार्थक   अभिव्यक्ति ,जीवन के गलियारों में स्वयं को तलाशती भाव की सुदर प्रस्तुति ,नीम निम्बोरी पर सामयिक सार्थक चिंतन ,रेत  के महल पर शिल्पाजी की प्रतीक्षा रहेगी ,मधुर गुंजन पर मधुजी का जीवन की आप धापी से कुछ पल अपने लिए चुराने का प्रयास ,संध्या शर्मा जी द्वारा समयिक पोस्ट,ललित शर्मा जी का सार्थक मनोहारी चित्रण,नई पुरानी  हलचल पर यशवंत माथुर जी ले शानदार लिनक्स,अनुपमाजी    द्वारा जीवन की भावपूर्ण व्याख्या ,राजेश कुमारी द्वारा रचना में समय के कुठाराघात तथा समाज की विक्रितीयों की संवेदनशील पोस्ट,experssion पर सुन्दर कविता,तथा काव्य संसार पर संवेदनशील रचना ,
आप सभी की रचनाओं से में प्रभावित हूँ तथा आप सभी का आभर कि आपके लेखन के हर पक्ष से मेरा परिचय हो रहा है ।अच्छा फिर मिलेंगे...................
अपने लिए पलों को चुराने का 

6 टिप्‍पणियां:

सदा ने कहा…

आपकी इस समस्‍या का निदान शीघ्र हो ... शुभकामनाओं सहित आभार ।

ऋता शेखर 'मधु' ने कहा…

हम भी आपकी उत्कृष्ट रचनाएँ पढ़ने के लिए व्यग्र हैं...
आप शीघ्रातिशीघ्र हमारे ब्लॉग पर आ सकें...
शुभकामनाएँ ...आभार!!!

Anupama Tripathi ने कहा…

शुभ कामनायॅ आपकी समस्या का शीघ्र समधान हो ...!!

धीरेन्द्र सिंह भदौरिया ने कहा…

आपकी समस्या का शीघ्र निराकरण हो,हम भी आतुर है,आपकी रचनाए पढ़ने के लिये,...

RECENT POST काव्यान्जलि ...: किताबें,कुछ कहना चाहती है,....

प्रसन्नवदन चतुर्वेदी 'अनघ' ने कहा…

मुझे एक बात समझ नहीं आ रही है... आप नये पोस्ट में बार-बार इस बात का जिक्र कर रही हैं कि आप अपने ब्लाग पर क्लिक नहीं कर पा रहीं हैं.... HOW IS IT POSSIBLE ?

प्रसन्नवदन चतुर्वेदी 'अनघ' ने कहा…

आप google chrome या firefox को uninstal कर फिर से इन्स्टाल कर के देखिए, शायद आप की समस्या का निदान हो जाये...

एक टिप्पणी भेजें