आदरणीय ब्लोगर साथियों ,
में अभी भी अपनी समस्या से छुटकारा नहीं पा सकी हूँ ,गूगल सर्च के माध्यम से में अपने ब्लॉग के अनुवाद पृष्ठ पर पहुंचती हूँ तथा वहाँ signin कर डेशबोर्ड पर फिर वहाँ से पोस्टिंग पर बस इतना ही कर सक रही हूँ ,अपने ब्लॉग पर या आप के ब्लॉग पर टिपण्णी करने में अभी भी असमर्थ हूँ । सभी प्रयास कर चुकी हूँ ,कोई भी प्रयास सार्थक नहीं हुआ ,क्या इस समस्या का कोई हल है?
सादर